रविवार, 26 मार्च 2023

फसल में हुए नुकसान के मुआवजा के लिए की ई-फसल क्षतिपूर्ति पर सूचना दें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर शिकायत करें।

 

फसल में हुए नुकसान के मुआवजा के लिए की ई-फसल क्षतिपूर्ति पर सूचना दें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर शिकायत करें।

फसल में हुए नुकसान के मुआवजा के लिए की ई-फसल क्षतिपूर्ति पर सूचना दें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर शिकायत करें।


सभी किसान अपनी फसल सरसों और गेहूं में बारिश ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का मुआवजा ले सकता है क्योंकि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा नहीं करवा रखा वह किसान सरकार को अपनी फसल में हुए नुकसान की शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं

आज मैं अपनी पोस्ट में बताऊंगा कि आप घर बैठे कैसे स्टेप वाइज स्टेप अपनी फसल में हुए नुकसान की शिकायत कर सकते हैं

कुछ जरूरी बातें।

फसल में हुए नुकसान की शिकायत करने के लिए आपके पास मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन यानी गेहूं और सरसों की फसल ऑनलाइन पहले से होनी चाहिए तभी आप शिकायत कर सकते हैं।

शिकायत करने के लिए आपको सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा (MFMB) की ऑफिशल साइट को ओपन कर लेना है जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है जिस पर आप CLICK करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं

Official Website Click hear


Step1. ऑफिशियल साइट ओपन होने के बाद आप किसान अनुभाग के नीचे क्लिक करे पर क्लिक करे।


Step2. उसके बाद आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे उन सभी ऑप्शन में से आपको एक यह "ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना देने के लिए" ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।


Step3. अब आप पीपीपी आईडी, एमएफएमबी आईडी, मोबाइल नंबर, इसमें से जो कुछ आपके पास है किसी एक पर ओके करें जो भी आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया है उसका नंबर नीचे दिए गए कॉलम में डाले अब एक और कॉलम ओपन होगा जिसमे किसान का नाम दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करने के बाद आप कैप्चर डालकर लॉगइन कर दे।


Step4. अब आपके पास एक OTP आयेगा उस OTP को कॉलम में डाल कर ओटीपी सत्यापित करें।


Step5. अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपके द्वारा जितनी फसल ऑनलाइन करवा रखी है वह सब आपको दिखाई देगी और उसके सामने छती की तारीख, छती का कारण, किसान के मतानुसार छती, यह सभी ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

 जानने योग्य बातें।

-जिस तारीख को आप की फसल में नुकसान हुआ है वह तारीक छती की तारीख में डालनी है।

-आप की फसल में किस कारण से नुकसान हुआ है वह कारण क्षति के कारण में डालना है

इसमें आपको बहुत सारे नुकसान के कारण दिखाई देंगे जैसे आग, बाढ़, ओलावृष्टि, सूखा, शीतलहर, भूकम्प, भूस्खलन, बादल फटना, जलभराव, भारी बारिश, कीट का हमला और धूल भरी आंधी इसमें से किसी एक को सेलेक्ट करना है|

-आप की फसल में कितना नुकसान हुआ है इसका परसेंटेज आपको किसान के मतानुसार छती में डालना है

फसल के मुआवजा को 5 स्लैब में बांटा गया है जिसमें 0 से 24 प्रतिशत ,25 से 32 प्रतिशत, 33 से 49 प्रतिशत, 50 से 74 प्रतिशत, 75 से 100 प्रतिशत दिया गया है इसमें से नुकसान अनुसार आपको सेलेक्ट करना है।

यह सब करने के बाद आप शिकायत करें पर ओके करेंगे तो उस रकबे की शिकायत हो जाएगी इसी प्रकार आपने जितनी फसल ऑनलाइन कर रखी है उस सब की शिकायत कर सकते हैं और आप इसको दोबारा एडिट भी कर सकते हैं।


आपको www.updatehry.com द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Thank you 😊





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें