बुधवार, 25 जनवरी 2023

हरियाणा ऑनलाइन इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाएं | how to make income certificate online in haryana

 

income certificate haryana


हरियाणा आय प्रमाण पत्र 2023

आय प्रमाण पत्र किसी भी परिवार / व्यक्ति की वार्षिक/ मासिक आय का को बताने वाला क़ानूनी दस्तावेज है। हमारे देश में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा तरह तरह की योजनाएं चलायी जाती रहती है, इन योजनाओं में अक्सर हमें अपने सालाना आय बतानी होती है। जिसे हम अपने आय प्रमाण पत्र के माध्यम से ही बता सकते है, हरियाणा में ऑनलाइन इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?


ऑनलाइन हरियाणा आय प्रमाण पत्र केसे बनाए?

हरियाणा में income certificate बनाना बिल्कुल आसान हो गया है। Income certificate की जरूरत आपको education purpose के लिए या फिर किसी दूसरे कार्य के लिए income certificate की ज़रूरत होती है तो अब बिल्कुल ही जो process है उसको आसान कर दिया गया है।

परिवार पहचान पत्र के आधार पर आप income certificate को केवल पांच minute में आवेदन कर।

अपना income certificate बनवा सकते हो। 


इससे पहले जब income certificate बनवाते थे तो income certificate बनवाने के लिए verification form है उसपर sign करवाने होते थे सरपंच , पटवारी , लंबरदार इन सबसे sign करवाने होती थे उसके बाद आवेदन करना होता था उसके बाद income certificate है वह बनता था।


लेकिन अब आपको income certificate बनवाने के लिए कोई pre verification form की ज़रूरत नहीं है.किसी भी department से आपको sign कराने की ज़रूरत नहीं है.आप online पांच minute में आवेदन करके और अपना income certificate है वो तुरंत बनवा सकते हो।

 सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आप Saral Haryana Portal को ओपन कर लीजिए। अगर आपका इस साइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए आप

New user? Registration here पर क्लिक कीजिए।

अब अपना Full Name , Email I'd ,Mobile Number fill करे और आप एक Password सेट करे याद रहे जो पासवर्ड आप बनाओगे वह 8 से 15 अक्षरों का होना चाहिए उसमें से एक बड़ा अक्षर और छोटे अक्षर, नंबर अक्षर और पासवर्ड में एक क्रेपचर होना चाहिए।

उसके बाद आप अपना State सेलेक्ट कीजिए। अब आप कैप्चर डालकर सबमिट कर दीजिए। और आपका पासवर्ड क्रिएट हो गया।


अब आपको दोबारा सरल हरियाणा की ऑफिशियल साइट पर आ जाना है और ईमेल आईडी पासवर्ड और कैप्चर डालकर log in कर लेना है। आप log in हो जाओगे।


Login हो जाने के बाद आपको इस तरह से page दिखाई देगा। आपको यहां पर left side में दिखाई दे रहा है apply for services यहां पर आपको click कर देना है और view all available services यहां आपको click कर देना हैं इसके बाद portal की सभी स्कीम आपके सामने open हो जाएगी।अभी हमारे को income certificate चाहिए तो income certificate आपको यहां पर search का option मिलेगा।


यहाँ पर आपको लिखना है income certificate यहां पर आप लिखोगे तो आपको यहां पर link मिल जाएगा income certificate का जो blue color में आपको दिखाई देगा।

 यहां पर आपको click कर देना हैं.इसके बाद एक page open होगा income certificate का application forum आपके सामने open हो जाएगा।

 


आपको यहां पर दिखाई दे रहा है I have family id हरियाणा में जितनी भी online चीज़ें लगभग सभी के लिए परिवार पहचान पत्र का होना ज़रूरी है।

I have family id यहां पर आपको tick कर देना है और कॉलम में आपको अपनी family Id है वो fill कर देनी है। 

और click here fetch family data आपको यहाँ से click कर देना है।


अब आपको जिस मेंबर की फैमिली आईडी बनानी है उसको सेलेक्ट करना होगा फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।


आपका जो फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर है उस पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी को डालकर Click OTP Verify कर दें।

अब आपके पास एक पूरा फोरम ओपन हो जाएगा। जो व्यक्तिगत विवरण का सेक्शन रहेगा वह ऑटोमेटिक फैमिली आईडी से fill हो जाएगा।

उसके बाद प्रमाण पत्र विवरण में आपको Income Absolute या Income Rang सेलेक्ट करना है।

इसका मतलब यह है कि आपको इनकम का विवरण कैसे चाहिए अगर आपको Rang में चाहिए तो आप Rang पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं नहीं आप Absolute पर क्लिक करे।

उदाहरण- अगर किसी की इनकम इक लाख चालीस हजार वेरीफाई है और वह इक लाख चालीस हजार की इनकम सर्टिफिकेट बनवाना चाहता है तो Absolute पर क्लिक करें अगर वह Rang में दिखाएगा तो उसको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा एक लाख से एक लाख चालीस हजार आप अपने हिसाब से इसमें कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हो।


उसके बाद आपको प्रमाण पत्र का प्रकार डालना है कि आप इनकम सर्टिफिकेट Education या अन्य किस कार्य के लिए बनाना चाहते हैं।

इसके बाद आपको स्थान विवरण डालना है जिसमें आपको जिला,तहसील,क्षेत्र और गांव आदि डालना होगा।

अब आप declaration को पढ़कर I agree पर क्लिक करें और कैप्चर को फील करें उसके बाद सबमिट करदे।


अब आपने जो भी fill किया है वह सब एक फॉर्म में शो करेगा अगर उसमें कोई गलती है तो आप edit भी कर सकते हैं नीचे edit का ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करके आप एडिट करके दोबारा सबमिट करें।

अगर सब कुछ सही है तो आगे सबमिट करें और आपका इनकम सर्टिफिकेट कुछ ही मिनटों में अप्लाई कर दोगे।


अब आपको एक Final Receipt प्राप्त हो जाएगी। अगर आप अपनी Receipt को प्रिंट करना चाहते हो तो ऊपर एक प्रिंट ऑप्शन है उस पर क्लिक कीजिए आपकी Receipt डाउनलोड हो जाएगी।


आप इनकम सर्टिफिकेट को कब नहीं बना सकते?

अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई नहीं है तो आप इनकम सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते अगर आपको इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है तो सबसे पहले आपको अपनी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई करवानी होगी।



इनकम सर्टिफिकेट का स्टेटस कैसे चेक करें?


यदि आपने हरियाणा आय प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दिया है, और इसकी स्थिति चेक करना चाहते है, तो इसे चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन विकल्प मिल जाते है, ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए हमने यहां पर आपके लिए स्टेप बाई स्टेप बताया है।


• हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट सरल हरियाणा पोर्टल पर जाना होगा या फिर आप दिए गये लिंक https://saralharyana.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।


• अब इसके होम पेज पर Track Application Online पर क्लिक कर लें।

• अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Revenue Department के विकल्प को चुन लेना है।

• अब Income Certificate के ऑप्शन को चुन लें।


इसके बाद आपको यहाँ अपना Application Reference Id डालना है और सर्च कर लेना है। • अब आपके सामने आय प्रमाण पत्र आवेदन का Status आ जायेगा।


आय प्रमाण पत्र हरयाणा संक्षिप्त विवरण 2023


आर्टिकल का नामहरियाणा आय प्रमाण पत्र


संबधित राज्यहरियाणा


विभागराजस्व विभाग, हरियाणा ।


उदेश्यआय प्रमाण पत्र जारी करना।


लाभार्थीहरियाणा के लोग।


आधिकारिक वेबसाइट-   http://edisha.gov.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें