परिवार पहचान पत्र (Family ID)
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी बहुत जरूरी है. जिससे आपकी ओर आपके परिवार की पहचान होती है। और परिवार पहचान पत्र के साथ आप हरियाणा के अधिकतर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इसके बिना आपके अधिकतर फॉर्म भरने की योग्यता कम हो जाती है। आप परिवार पहचान पत्र के बिना अपना income certificate or Domicile नही बनवा सकते जैसा कि सभी को पता है कि परिवार पहचान पत्र अब सब के लिए कितना जरूरी है और अब इसके आधार पर ही आपकी और आपके परिवार को पहचान होगी और सभी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ PPP से ही मिलेगी पेंशन योजना, बीपीएल राशन कार्ड व अन्य सभी सरकारी योजना इत्यादि इसलिए परिवार पहचान पत्र बहुत जरूरी है।
परिवार पहचान पत्र “Family Id“ केसे बनवाए।
– परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आप सीएससी केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.
इस योजना के भीतर अपने परिवार का नाम जोड़ने के लिए निम्न लिखित दस्तावेज जरुरी है|
- Identitiy Proof – Aadhaar Card, Secc Date List Name Etc.
- Mobile Number-
- Email id-
- Ration Card
Faimily Id Correction Module : फैमिली आईडी में अपडेट कैसे करें।
अगर आप अपने आप अपने PPP या परिवार पहचान पत्र अपडेट करना चाहते हैं तो PPP PORTAL पर CORRECTION MODULE का ऑप्शन दिया है। उसमें सभी स्टेप Follow करके जैसे उसमे जाने के बाद आपको PPP ID भरनी होगी और फिर मेंबर का चयन करना जिसके बाद आप उस ऑप्शन का चयन करें जिसे ठीक करना है जैसे DATE, NAME, ENGAGEMENT , INCOME व अन्य कोई भी गलत अपडेट जिसके बाद आप सही जानकारी व जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट कर आपकी जानकारी तुरंत भी अपडेट हो सकती है और 10 दिन का समय भी लग सकता है।
परिवार पहचाना पत्र में CORRECTION STATUS कैसे चैक करें।
आपको PPP PORTAL में जाकर ऊपर CORRECTION MODULE STATUS का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको PPP ID भरनी होगी और फिर मेंबर का चयन करना होगा फिर आप नीचे देख सकते हो की आपका किया हुवा अपडेट Pending या Successful है।
PPP SPILT OPTION: फैमिली आईडी अलग कैसे करें?
फैमिली आईडी अलग करने के लिए करेक्शन मॉड्यूल के साथ स्प्लिट का ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी अलग अलग कर सकते हैं।
Spilt Option में जाने के बाद मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें। और सबमिट करें।
परिवार पहचान पत्र को Spilt करने के लिये बिजली मीटर का होना जरूरी है। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बिल केवाईसी करें। फिलहाल फैमिली आईडी उन्ही की अलग हो रही है जिनकी केवाईसी बिजली बिल से हुई है या दो बिल कनेक्शन है। और जिस मेंबर को अलग करना है उसको सलेक्ट की ओर फिर रेजिस्ट मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसको डाल कर सबमिट कर दे।
PPP INCOME VARIFICATION: फैमिली आईडी इनकम की वेरिफिकेशन कैसे करें।
परिवार पहचान पत्र में काफी संख्या में लोगों की इनकम वेरिफाई नही है। और आपको इनकम वेरिफाई करवानी बहुत जरूरी है। अगर आपकी इनकम वेरिफाई होगी तभी आप हरियाणा की कुछ स्कीम जैसे AYUSHMAN CARD , RASTION CARD जैसी स्कीमो का फायदा ले पाएंगे।
वेरिफाई कराने के लिए आप स्वयं स्तापित पत्र या फिर इनकम सर्टफिकेट बनवा कर ppp में अपलोड करना होगा ।
जिससे इनकम वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट विभाग को मिल जाएगी। और जिसके कुछ समय बाद फैमिली आईडी में आपकी इनकम की वेरिफिकेशन हो जाएगी। जिसे चैक करने के लिए आप ppp में पोर्टल में लॉगिन कर या फिर Saral Haryana की site में भी देख सकते हों।
अगर आपकी फैमिली आइडी में इनकम गलत है तो आप सीएससी सेंटर से ठीक करा सकते हैं अगर वहां पर ठीक नही होती तो आपको अपने पहचान पत्र व इनकम सर्टिफिकेट के साथ एडीसी / वीडीओ ऑफिस में जाना होगा। जिसके बाद आपकी फैमिली आईडी इनकम ठीक हो सकती है।
फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर केसे बदले।
मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप ऊपर दिए गए artical Correction Module ko अपना सकते है लेकिन आपको पता होना चाहिए की नंबर बदलते टाइम OTP उस नंबर पर जाएगा जो नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होगा।
Family id haryana benefits
- सरकार के पास राज्य के निवासियों के परिवार का रिकॉर्ड उनके सभी मेम्बेर्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी ताकि वे और जन कल्याण की योजनाये बना सके
- Easy Admission In School / Collage
- Duplicate Aadhaar Card Removal / फर्जी आधार निरस्त करने में सहायता
- Duplicate Ration Card Deletion में सहायता मिलेगी
- Govt and Private Jobs में सहायता – उन परिवारों को वेटेज जिनका कोई सदस्य नौकरी में नहीं है
- Special Card जो राज्य के निवासियों को खासकर गरीब परिवारों को लाभ पहुचायेगा
- Transparency – यह सरकार व नागरिको के बिच पारदर्शिता को बढ़ावा देगा
- Old Age Pension / Vidow Pension / Handicamp Pension आदि में आसानी मिलेगी
- Medical Benefits – मुफ्त चिकित्सा सुविधा / Ayushman Bharat आदि का लाभ लेने में आसानी
- National Food And Safety Act- के तहत राशन कार्ड जारी करने में आसानी
- पारिवारिक पेंशन – परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु पर उसकी आश्रिता को पेंशन
- भ्रस्ताचार को ख़त्म करने में हेल्प मिलेगी
- पहचान पात्र प्राप्त करने में आसानी
फैमिली आईडी कैसे देखे मोबाइल पर।
Step1. सबसे पहले आप फैमिली आईडी की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
Step2. आपको ऑफिशियल साइट का लिंक पोस्ट के नीचे मिल जाएगा क्लिक करके आप सीधा साइट पर जा सकते हैं।
Step3. उसके बाद आप अपने Chrome Browser के ऊपर Right Side में थ्री डॉट पर क्लिक करके Desktop Site ऑन कर ले।
Step4 .इसके बाद आपको साइट पर Citizen Corner का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें।
Step5 .अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे उस में से सबसे ऊपर ऑप्शन मिलेगा Update Family Detail का उस पर क्लिक करें|
Step6. अब आपको Yes और No का ऑप्शन मिलेगा उसमें Yes का ऑप्शन सेलेक्ट करें
Step7. अब आपको Family Search बॉक्स मिलेगा उसमें अपनी फैमिली आईडी डालें और सर्च कर दें|
Step8. अब जो फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर है उस पर OTP Send करे और ओके कर दे।
Step9. अब ओटीपी और कैप्चर डालें और सबमिट कर दे।
Step10. अब जो फैमिली आईडी का पेज ओपन होगा उसमें सबसे नीचे Right Side में Print PPP Form Step पर क्लिक करें।
Step11. अब जो आपको अपनी फैमिली आईडी दिखा रहा है उसको डाउनलोड करने के लिए ऊपर Right Site में Print का ऑप्शन है उस पर क्लिक करके Download कर ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें