![]() |
e shram card kya hai in hindi
e shram card yojana full details
योजना का नाम -
e shram card yojana
प्रारंभ तिथि-
26 अगस्त 2021
अंतिम तिथी-
नहीं है
वेबसाइट-
हेल्पलाइन नंबर-
14434, 011-23389928
मंत्रालय-
Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजग
योजना के पात्र-
असंगठित मजदुर
कितने लोगों ने आवेदन कर दिया-
28 करोड़ से अधिक
पंजीकरण प्रकार-
स्व/सी.एस.सी
e shram card ke fayde
जैसे:-
• e shram card apply करने के बाद आपको एक विशिष्ट नंबर दिया जाएगा।
• श्रम कार्ड धारकों को सरकार की ओर से बहुत सारे रोजगार के अवसर दिए जाएंगे
• अगर आपके पास e shram card है तो आप लोग pradhanmantri shram Yogi maandhan Yojana का लाभ उठा पाओगे और इसके आवेदन के बाद आपको 3000 रूपये तक सहायक राशि मिलेगी।
• मान लो आने वाले समय में कोई आपदा की स्थिति बन जाती है और सरकार असंगठित क्षेत्र वाले लोगों को लाभ देना चाहती है तो उसके पास जो डेटाबेस तैयार रहेगा उसके हिसाब से जिसके पास श्रम कार्ड होगा उन लोगों को लाभ मिल सकेगा
• बहुत सारे नए और बेहतर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
• सरकार द्वारा दिया गया लाभ सीधा वर्कर्स को मिलेगा।
• आप को e shram card के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा और इसका जो प्रीमियम होगा वह भी सरकार खुद भरेगी।
e shram card ke nuksan
हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार फायदेमंद चीज के नुकसान भी जरूर मिलते हैं तो हम आपको इस श्रम कार्ड के कुछ नुकसान भी बताएंगे अगर हम इस श्रम कार्ड के फायदों की तुलना करें तो नुकसान बहुत कम है
जैसे:
• यदि आप ऑर्गनाइज सेक्टर में काम नहीं करते और आपने श्रम कार्ड बनवा रखा है तो ऐसे में आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा और आपके डाटा को वेरीफाई करने में सरकार को अधिक समय भी सकता है।
• आपके साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह हो सकती है क्योंकि ई श्रम कार्ड पोर्टल में कार्ड को रद्द करने या डिलीट करने का अभी तक कोई ऑप्शन नहीं है।
• अगर आप विद्यार्थी हैं और आपने ही शर्म कार्ड बनवा लिया तो आपको आगे जॉब मिलने में भी प्रॉब्लम होगी क्योंकि ऐसा करने पर आप असंगठित क्षेत्र में आ जाएंगे।
• अगर आपका कोई पीएफ अकाउंट है और आपने ही शर्म कार्ड बनवा लिया तो ऐसे में आवेदन करते समय आपको दिक्कत का सामना उठाना पड़ेगा।
e shram card eligibility
• आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला होना चाहिए।
• आवेदक इनकम टैक्स भरने वाला नहीं होना चाहिए।
• आवेदक की उम्र 16 से 59 साल तक होनी चाहिए।
• आवेदक EPFO और ESIC का मेंबर नहीं होना चाहिए।
e shram card online registration
यदि आप इ श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो आपको मैं स्टेप बाय स्टेप इ श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दूंगा।
Step1. ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इ श्रम कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक मैंने डाल दिया है
आप यहां क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हो।
Step2. ओपन होने के बाद आपको register on e shram पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद दिए गए कॉलम में...
1. सबसे पहले आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जो आधार कार्ड से लिंक है।
2. जो कैप्चर दिया गया है उसको भरना है
3. उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
Step3. आपके द्वारा डाली गई मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
Step4. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आई एग्री पर क्लिक करके सबमिट कर दें
Step5. अभी शर्म कार्ड बनाने के लिए स्क्रीन पर फॉर्म दिखाया गया है उसमें आधार कार्ड से सभी जानकारी अपने आप आ जायेगी बाकी बचे हुए फॉर्म को भरने के लिए नीचे दिखाई गई सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप डाल दें।
• आपका आधार कार्ड
• आपकी व्यक्तिगत पहचान
• आपका पूरा पता
• आपकी क्वालिफिकेशन क्या है वो सब।
• आपकी कौशल और रोजगार के बारे में।
• आपके बैंक की डिटेल
(नोट:-) आपके द्वारा बनाए गए श्रम कार्ड में फोटो वही आएगा जो आपके आधार कार्ड में होगी।
अब आपका ही शर्म कार्ड संपूर्ण रूप से बन जाएगा आप इसके पीडीएफ को सेव कर सकते हो या फिर इसको प्रिंट भी करवा लें और लेमिनेशन करवा कर अपने पास रख ले।
जानने योग्य बात
यदि आप अपने इस रिकार्ड को खुद मोबाइल से या किसी लैपटॉप से बना रहे हो तो बनाते टाइम आपकी ऑक्यूपेशन के बारे में सही प्रकार से पता होना चाहिए ताकि आपको कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े बनाते टाइम ऑक्यूपेशन कोड भी डालने पड़ते हैं प्राइमरी ऑक्यूपेशन लिस्ट से आप अपने ऑक्यूपेशन का पता लगा सकते हैं।जो आपको ऑफीशियल साइट पर मिल जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें